वायरल

महिला प्रिंसिपल को अपने मन की बात लिखना चाहता था ये छात्र…हिम्मत नहीं जुटा पाया तो 5वीं के छात्र से ली मदद…और लिख दिया ‘प्रेम पत्र’… उसके बाद स्कूल ने दी ऐसी सजा…कि उबल पड़े लोग…

हाल ही में आंध्र प्रदेश के एक सरकारी स्कूल से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसके बाद से अब इस स्कूल के शिक्षकों की खूब आलोचना हो रही है। दरअसल स्कूल की शिक्षक ने दो बच्चों को बेंच से बांध दिया है।

बताया जा रहा है ये सब कुछ करने के लिए स्कूल की प्रिंसिपल मैडम के ऑर्डर पर किया गया है। बस बच्चों से गलती यह हुई कि उनमें से एक बच्चे ने प्रिंसिपल मैडम को लव लेटर लिख डाला।

दरअसल ये बच्चा बहुत दिनों से प्रिंसिपल मैडम को अपने मन की बात कहना चाहता था, किंतु इसके लिए वह हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था,ऐसे में उसने अपने 5 वीं क्लास में पढऩे वाले दोस्त की सहायता ली और मैडम के लिए लैटर लिख दिया। जिसके बाद दोनों को रस्सी से बांध दिया गया।



यह मामला आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल का है। बच्चे द्घारा लिखा गया लेटर पढऩे के बाद प्रिंसिपल साहिबा को यकीन नहीं हुआ कि आखिर कोई स्टूडेंट ऐसा कैसे कर सकता है।
WP-GROUP

जिसके बाद मैडम ने दोनों बच्चों को रस्सी से बांधवा दिया। अब यह मामला सामाजिक कार्यकर्ताओं की नजर में आने के बाद इस स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कराने की मांग की जा रही है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: सरकार के इस फैसले से किसान नाराज…धरने पर बैठे…41 गांवों का समर्थन…

Back to top button
close