छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: अंडाकरी की सब्जी बनाने का लेकर पति-पत्नी में विवाद…सुबह कुंए में मिली दोनों की लाश…

बिलासपुर। मरवाही विकास खंड में पति और पत्नी की कुएं में लाश मिली है। दोनों की मौत पानी में डूबन से होना बताया जा रहा है। ऐसी जानकारी आ रही है कि पति-पत्नी में अंडा करी (सब्जी) बनाने को लेकर विवाद हुआ था। पति ने अंडे की सब्जी खाने की इच्छा जताई थी।

पत्नी ने सब्जी बनाने से इनकार कर दिया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। हालांकि विवाद के बाद परिवार के लोगों ने अंडा करी की सब्जी बना दी थी, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ।



यह मामला मरवाही विकासखंड के धनोरा गांव का है, जहां ं पति (शंकर नागवंशी) और पत्नी (शशि नागवंशी) में विवाद के बाद उनका शव कुंए में मिला। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चाचा-चाची को लड़ते देखकर उनकी भतीजी ने अंडा की सब्जी बनाकर चाचा को दिया था, लेकिन पति-पत्नी इसके बाद विवाद करते रहे।

विवाद की अगली सुबह पत्नी उठी और गुस्से में खेत की ओर जाने निकल गई। पीछे से पति भी गया। पुलिस के मुताबिक धनोरा गांव निवासी शंकर शनिवार को अंडाकरी बनाने की बात अपनी पत्नी से कही थी, लेकिन उसने बनाने से इनकार कर दिया। विवाद के बाद रविवार की सुबह पत्नी शशि घर से बाहर निकली।
WP-GROUP

पत्नी के पीछे पति शंकर भी गया, उसने देखा कि गुस्से में शशि ने कुएं में छलांग लगा दी। हड़बड़ाए शंकर ने उसे बचाने कुएं में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि दोनों की डूबने से मौत हो गई।

यह भी देखें : 

अंतागढ़ टेपकांड: पूर्व सीएम अजीत जोगी और अमित जोगी ने लगाई हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका… 27 को होगी सुनवाई…

Back to top button
close