अन्यवायरल

इन राशियों के लिए बेहद शुभ हैं अगले 7 दिन, बरसेगा पैसा, मिलेगी गुड न्‍यूज

मेष साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार मेष राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह सावधानी से गुजारना चाहिए. शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा नहीं करें.

वृषभ साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार वृषभ राशि के लोगों को इस हफ्ते बड़ा धन लाभ हो सकता है. सेहत बेहतर होगी. हालांकि अपने काम समय पर पूरे करने की कोशिश करें, वरना देर हो सकती है.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार मिथुन राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह औसत रहेगा. वाणी पर संतुलन रखें, वरना रिश्‍ते बिगड़ सकते हैं. कामकाज में स्थितियां बिगड़ सकती हैं.

कर्क साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार कर्क राशि के जातक उदासी या निराशा महसूस कर सकते हैं. वाणी पर लगाम रखें. बने हुए काम बिगड़ सकते हैं. व्‍यापारी धैर्य से काम लें.

सिंह साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार सिंह राशि वाले जातकों के करीबियों से के मतभेद हो सकते हैं. गलतफहमी से बचें और सीधी बाद करें. अपनी समस्‍याओं और जीवन पर ध्‍यान दें. दूसरों के मामलों में न पड़ें.

कन्या साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार कन्या राशि वाले लोगों को इस सप्ताह कई तरह के लाभ हो सकते हैं. जोखिम ले सकते हैं. अपने लक्ष्‍यों के प्रति गंभीर रहें. फैमिली लाइफ अच्‍छी रहेगी.

तुला साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार इस सप्ताह तुला राशि के जातक काफी रचनात्मक रहेंगे और इससे उन्‍हें विशेष लाभ भी मिलेगी. आप अपने काम से संतुष्‍ट रहेंगे. सभी लोग आपकी तारीफ करेंगे. परिवार के साथ खुशनुमा समय बिताएंगे.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार वृश्चिक राशि के लोगों के स्वभाव में इस सप्ताह गुस्‍सा हावी रहेगा. थोड़ी उदासी का भाव भी रह सकता है. धैर्य रखें. फिजूलखर्ची से बचें. व्‍यापारियों का बिजनेस पार्टनर या क्‍लाइंट से मनमुटाव हो सकता है. संभलकर बात करें.

धनु साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स की अनुसार धनु राशि के जातक विपरीत लिंग के सहयोगी की ओर आकर्षित हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे. सेहत और बजट का ध्‍यान रखें.

मकर साप्ताहिक राशिफल: टैरो कार्ड्स के अनुसार मकर राशि वाले जातकों का प्रभाव कुछ कम रहेगा. नए संपर्क बनाने और पुराने संपर्कों को सहेजने पर ध्‍यान दें. कई तरह की परेशानियां रह सकती हैं लेकिन शॉर्टकट न लें.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार इस सप्ताह कुंभ राशि के जातक नए कामों में व्‍यस्‍त रहेंगे. आपको लाभ होगा. धन की स्थिति सामान्‍य रहेगी. परिवार में किसी के सेहत खराब हो सकती हैं. राजनीतिक में सक्रिय लोगों को लाभ होगा.

मीन साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार यह सप्ताह मीन राशि वाले लोगों के लिए बहुत लाभदायक रह सकता है. कोई बड़ा मौका मिल सकता है. खुशखबरी मिल सकती है. बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. कुल मिलाकर यह समय बेहद शुभ रहेगा.

Back to top button