Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

ड्रग डिपार्टमेंट ने रायपुर के कई इलाकों में मारा छापा, जांच जारी…

रायपुर। राजधानी में एक बार फिर छापेमारी कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में ड्रग डिपार्टमेंट ने दबिश देकर रायपुर के गीतांजलि नगर, बिरगांव, शंकर नगर समेत कई इलाकों पर रेड मारी है। गीतांजलि नगर स्थित बजरंग औषधि भंडार पर कार्रवाई जारी है। साथ ही सैकड़ों कार्टन दवाई जब्त की गई है, जिसे सैंपल के लिए लैब भेजा गया है।

 

बता दें कि, आयुर्वेदिक औषधि युक्त दवाइयों में एलोपेथी केमिकल मिलावट की शिकायत मलने पर रेड की कार्रवाई की गई. इस दौरान ड्रग डिपार्टमेंट की 4 टीम शहर के कई इलाकों में दबिश देकर छानबीन कर रही है।

Back to top button
close