पीलिया पर निगम आयुक्त भड़के, दो अधिकारी निलंबित

रायपुर। राजधानी के पीलिया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले निगम आयुक्त रजत बंसल ने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि दौरे के दौरान ये अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे। इसी कड़ी में सफाई ठेकेदार पर जुर्माना ठोंका गया है। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
रायपुर नगर निगम के आयुक्त रजत बंसल पीलिया को लेकर लगातार अफसरों को निर्देशित कर रहे हैं और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को निगम आयुक्त श्री बंसल पीलिया प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने निकले, लेकिन मौके पर सेनेटरी इंस्पेक्टर नहीं मिले, जिसके बाद आयुक्त ने सेनेटरी इंस्पेक्टर यशवंत बेहरा और जोन-1 के इंजीनियर गोविंद बंजारे को निलंबित कर दिया गया है जबकि ठेकेदार पर जुर्माने का आदेश कमिश्नर ने जारी किया है। श्री बंसल ने तमाम अफसरों को पीलिया प्रभावित इलाकों का दौरा करने और स्वास्थ्य व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि राजधानी में इन दिनों पीलिया का प्रकोप छाया हुआ है, बड़ी संख्या में लोग पीडि़त हो रहे हैं।
यहाँ भी देखे – BREAKING: धरसींवा में बिजली गिरने से बच्चे की मौत, दो गंभीर