VIDEO: युकांइयों ने फूंका पेट्रोलियम मंत्री का पुतला

रायपुर। पेट्रोल-डीजल की बढ़ोतरी के विरोध में गुरुवार को युवा कांग्रेसियों ने अनुमप गार्डन के बाद पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका। पुतला दहन के दौरान करीब सौ युकांई मौजूद थे। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान नारे भी लगाए। ईधन को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग भी। युकांईयों ने करीब आधे घंटे तक सड़क पर बैठकर नारेबाजी की। दोपहर में करीब तीन बजे युकांई अनुमप गार्डन के पास पहुँचे और विरोध स्वरुप पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका।
इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी और वे उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे थे। पुलता दहन के दौरान कांग्रसियों और पुलिसकर्मियों के बीच हल्की झुमा-झटकी भी हुई। महासचिव अशरफ हुसैन ने बताया कि प्रदर्शन करने वाले युकांइयों को गिरफ्तार कर सरस्वतीनगर थाना में रखा गया था। जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। पुतला दहन के दौरान मिलींद गौतम, सजमान बाघ, आकाशदीप शर्मा, सुमीत सरकार, शंकर बघेल, गोविंद रेंगे, योगेश तिवारी, पंकज ठाकुर सहित युवा कांग्रेसी मौजूद थे।
यहाँ भी देखे – BJP का कटाक्ष: आपका दिल इतना बड़ा नहीं है भूपेश बघेल की अमीत शाह और भाजपा उसमें समा पाएं…आपकी पार्टी के लोग ही उसमें नहीं आते…