टेक्नोलॉजीवायरल

छोड़िए तार वाले चार्जर! Laptop चार्ज करने के लिए नहीं पड़ेगी बिजली की जरूरत, ले आएं ये सस्ती डिवाइस…

कई छोटी-छोटी चीजें हैं जिनें ज्यादा बिजली की खपत होती है. मोबाइल और लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल होता है. ऐसे में समय-समय पर चार्ज करने की जरूरत पड़ती है. लेकिन आप तार वाले चार्जर से आप छुटकारा पा सकते हैं और बिजली की भी जरूरत नहीं होती है. आज हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लैपटॉप और मोबाइल को बिना बिजली के चार्ज कर देगा.

Solar Power Bank
मार्केट में कई बिजली से चार्ज होने वाले पावर बैंक आते हैं, जो जूरूरत पर काम आते हैं. लेकिन हम आपको सोलर पावर बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिना बिजली के मोबाइल और लैपटॉप को झट से चार्ज कर देगा. मार्केट में इसको 2 हजार से कम में भी खरीदा जा सकता है.

बिना बिजली के चार्ज करेगा लैपटॉप-फोन
यह दिखने में बिल्कुल आम पावर बैंक की तरह लगता है. इसे आप सूरज की रोशनी से चार्ज कर सकते हैं. इसमें ऊपर की तरफ सोलर पैनल लगे हैं, जो पावर बैंक को चार्ज करते हैं. धूप में चार्जिंग पर रखने के बाद यह स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप को चार्ज कर सकता है.

यह पावर बैंक सामान्य पावर बैंक से थोड़ा बड़ा है. लोकल मार्केट से इसे आसानी से खरीदा जा सकता है. लेकिन फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर काफी सस्ते में मिल जाएगा.

Back to top button
close