क्राइमदेश -विदेश

केरल में नन से बलात्कार करने वाला आरोपी बिशप के खिलाफ गवाही देने वाले फादर कट्टूथारा की संदिग्ध मौत

नई दिल्ली। केरल में नन से रेप के मामले में आरोपी बिशप फ्रैंको मुलल्कल के खिलाफ गवाही देने वाले केस के प्रमुख गवाह फादर कुरियाकोस कट्टूथारा की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई हैं। सोमवार को जालंधर में वह मृत पाए गए। मौत किन कारणों से हुई है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया। 60 वर्षीय फादर कुरियाकोस ने नन से रेप के मामले में आरोपी बिशप के खिलाफ बयान दिया था।

रेप मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी बिशप की पांच दिन पूर्व केरल हाई कोर्ट ने जमानत मंजूर की थी। हालांकि पीडि़त के समर्थन में धरना दे रहीं ननों ने आरोपी बिशप को राजनीतिक रूप से बेहद असरदार बताते हुए कहा था कि उनके बाहर रखने से सुबूत नष्ट किए जा सकते हैं।

यह भी देखें : डायन का शक, घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की काट डाली जीभ…जानें क्या है मामला… 

Back to top button
close