Basant Panchami 2023: आने वाला है बसंत पंचमी का पर्व, भूलकर न करें ये गलतियां » द खबरीलाल                  
अन्य वायरल

Basant Panchami 2023: आने वाला है बसंत पंचमी का पर्व, भूलकर न करें ये गलतियां

माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा होती है. इस बार बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा. बसंत पंचमी को बहुत सी जगह पर श्री पंचमी और सरस्वती पंचमी भी कहते हैं. कहा जाता है कि इस दिन से बसंत ऋतु का आगमन हो जाता है. इस दिन संगीत और ज्ञान की देवी की पूजा करनी चाहिए. इस दिन किसी भी मांगलिक कार्य की शुरुआत करना काफी शुभ माना जाता है. इस दिन भूलकर भी पेड़ पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए.

बसंत पंचमी के दिन क्या करें
1. बसंत पंचमी का दिन बहुत शुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन किसी भी समय कोई भी मांगलिक कार्य किया जा सकता है. 2. बसंत पंचमी के दिन छात्रों को भी मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए
3. बसंत पंचमी के दिन सबसे पहले सुबह उठते ही अपनी हथेलियों को देखना चाहिए. माना जाता है कि हथेलियों में मां सरस्वती का वास होता है.
4.मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन शिक्षा से संबंधित चीजों का दान करना चाहिए, उससे शुभ फल की प्राप्ति होती है.
5. पूजा के समय देवी सरस्वती की मूर्ति के सामने कलम रखें जिसका प्रयोग पूरे साल करना चाहिए. उससे जीवन में सफलता प्राप्त होती है.
6. पूजा में सफेद और पीले रंग का उपयोग जरूर करें.

बसंत पंचमी के दिन क्या न करें
1. परिवार में किसी से झगड़ा न करें.
2. फसल न काटें और पेड़ न काटें.
3. मांसाहारी भोजन न करें और भूल से भी शराब का सेवन न करें.
4. बड़ों का अनादर न करें, उनकी कही बातों की अवहेलना न करें.
5. इस दिन धूम्रपान से भी दूरी बनाकर रखें.