अब क्या धमाका ऑफर लेकर आया है रिलायंस जियो, जाननें के लिए पढ़े पूरी खबर » द खबरीलाल                  
टेक्नोलॉजी यूथ वायरल व्यापार

अब क्या धमाका ऑफर लेकर आया है रिलायंस जियो, जाननें के लिए पढ़े पूरी खबर

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को प्राइम मेंबरशिप 1 साल के लिए बढ़ा देने के बाद एक और तोहफा दिया है। कंपनी ने बुधवार को जियो क्रिकेट प्ले अलॉग लॉन्च किया है। इसके लिए जियो ने खास तौर पर 251 रुपये का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 102 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 51 दिनों की होगी।इस पैक के तहत सभी मैच 51 दिनों तक लाइव देखे जा सकेंगे।

दरअसल जियो क्रिकेट प्ले अलॉग एक मोबाइल क्रिकेट गेम है। जियो क्रिकेट प्ले अलॉग भारत के सभी स्मार्टफोन यूजर्स खेल सकेंगे। इसे 11 भारतीय भाषाओं में खेला जा सकता है। 7 सप्ताह में 60 मैच होंगे और मैचों के दौरान जियो रियल टाइम बातचीत के जरिए यूजर्स के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करेगा। इस गेम के तहत ग्राहकों को करोड़ों रुपये और इनाम जीतने का भी मौका मिलेगा। रिलायंस जियो को भी आईपीएल के प्रसारण के लिए स्टार इंडिया और सोनी पिक्चर्स के साथ अधिकार मिला है। प्रसारण के अधिकार के लिए यह सौदा 6032.50 करोड़ रुपये में हुआ।

यहाँ भी देखे –  Jio के ग्राहक जरूर पढ़े ये खबर… अब घर बैठे आपको मिलेंगे ये फायदे