VIDEOछत्तीसगढ़वायरलसियासत

VIDEO: हाथियों का आतंक, श्रममंत्री राजवाड़े ने वन में किया हवन

कोरिया/रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों के बढ़ते आतंक का उपाय मंत्री जी हवन में ढूंढ रहे हैं। यह वीडियो श्रममंत्री भैय्यालाल राजवाड़े से जुड़ा है। हाथियों के बढ़ते आतंक पर लगाम लगाने श्रम मंत्री ने हवन का सहारा ले रहे हैं। उनका हवन वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुर्सी पर बैठ मंत्री जी चेहरे पर रंगीन चश्मा और सिर पर टोपी लगाए हुए है। नीचे कुछ लकडिय़ां जल रही है।

पास ही पंडित मंत्रों का उच्चारण कर रहे है। मंत्रोचार के साथ ही श्रममंत्री आहूति दे रहे हैं। श्रम मंत्री ने हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों को मुक्ति दिलाने भगवान से गुहार लगा रहे हैं। हवन कोरिया वन मण्डल के बैकुंठपुर वनपरिक्षेत्र में किया गया है। जहां वे हाथी प्रभावित ग्राम वासियों से मुलाकात करने और हाथियों से हुए मकान, फसल एवं अनाज आदि की नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे।

यह भी देखे : बीच सड़क लड़की से छेडख़ानी का वीडियो वायरल

Back to top button
close