Breaking Newsदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

ज्यादातर शहरों में पेट्रोल हुआ 100 रुपये के करीब… जानें अपने शहर के दाम…

नई दिल्ली. पूरे देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) लगातार तेजी से बढ़ रही है. सप्ताह के आखिरी दिन भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए. दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर अब 90.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल प्रति लीटर 37 पैसे महंगा होने के बाद 80.97 रुपये हो गया है. पेट्रोल डीजल के दाम में ये बढ़ोतरी लगातार 12वें दिन और इस महीने 14वीं बार हुई है. इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम उच्यतम स्तर (All Time High) पर चल रहे हैं. ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के करीब पहुंच चुका है. अगर मध्यप्रदेश के भोपाल शहर की बात करें तो XP Petrol 101.51 रुपये पर बिक रहा है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 97 रुपए प्रति लीटर पर चला गया है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 88.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अन्य शहरों में भी पेट्रोल डीजल के दाम रोज नए रिकॉर्ड स्तर को छू रहे हैं.



12 दिनों में 03.28 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
पिछले 12 दिनों में पेट्रोल के दाम में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है, जिससे इसकी यह 03.28 रुपये महंगा हो गया है. सिर्फ इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो इतने दिनों मे ही पेट्रोल 6.77 रुपये महंगा हो चुका है. वहीं इन 12 दिनों में डीजल 3.49 रुपये महंगा हो चुका है.

यहां चेक करें आपके शहर में कितने रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल डीजल

>> दिल्ली में पेट्रोल 90.58 रुपये और डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 88.06 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल 91.78 रुपये और डीजल 84.56 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल 92.59 रुपये और डीजल 85.98 रुपये प्रति लीटर है.
>> बैंगलूरु में पेट्रोल 93.61 रुपये और डीजल 85.84 रुपये प्रति लीटर है.
>> भोपाल में पेट्रोल 98.60 रुपये और डीजल 89.23 रुपये प्रति लीटर है.
>> चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.16 रुपये और डीजल 80.67 रुपये प्रति लीटर है.
>> पटना में पेट्रोल 92.91 रुपये और डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर है.
>> लखनऊ में पेट्रोल 88.86 रुपये और डीजल 81.35 रुपये प्रति लीटर है.

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.



क्यों बढ़ रहे पेट्रोल डीज़ल के दाम
दरअसल, भारत में पेट्रोल डीज़ल का खुदरा भाव वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव से लिंक है. इसका मतलब है कि अगर वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव कम होता है तो भारत में पेट्रोल डीज़ल सस्ता होगा. अगर कच्चे तेल का भाव बढ़ता है तो पेट्रोल डीज़ल के लिए ज्यादा खर्च करना होगा, लेकिन हर बार ऐसा होता नहीं है. जब वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव चढ़ता है तो ग्राहकों पर इसका बोझ डाला जाता है, ले​किन जब कच्चे तेल का भाव कम होता है, उस वक्त सरकार अपनी रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ग्राहकों पर टैक्स का बोझ डाल देती है.

ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम
आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं.

Back to top button
close