दुनिया की सबसे ठंडी जगह, जहां गर्मियों में भी रहता माइनस में पारा, -50 डिग्री पर भी बंद नहीं होता स्कूल

उत्तर भारत समेत पूरे देश में ठंड अपना रंग दिखा रही है. लोग कड़ाके की सर्दी से परेशान हैं लेकिन सर्दी से हमारी मुलाकात नहीं हुई. रूस का ओमाइकॉन कस्बा दुनिया का सबसे ठंडा रिहाइशी हिस्सा है. सर्दियों में यहां पलकों पर बर्फ जम जाती है. लोग गाड़ियों को 24 घंटे ऑन रखते हैं. यहां तक कि कसरत तक की मनाही रहती है क्योंकि इतनी ठंड में पसीना बहाना मौत ला सकता है.
साइबेरिया में याकुत्या इलाके के पास बसे इस कस्बे में आखिरी बार कुल 500 लोगों की आबादी दर्ज की गई थी. सर्दियों में 21 घंटे से भी ज्यादा समय तक रात जैसे गहरे अंधेरे में डूबा ओमाइकॉन हमेशा से दुनिया के लिए आकर्षण और रहस्यों का केंद्र रहा. कैसे रहते होंगे दुनिया के सबसे ठंडे हिस्से में लोग. क्या वे भी हमारी तरह ही प्यार और गुस्सा करते होंगे, या ठंड में इमोशन्स भी जम जाते हैं. ये समझने के लिए कई बार रिसर्चरों की टीम वहां गई तो लेकिन बेनतीजा वापस लौट आई.
साल 2015 में न्यूजीलैंड से कुछ फोटोग्राफरों की टीम पहुंची. लंबे समय तक वे होटल से बाहर निकलने की भी हिम्मत नहीं जुटा सके, लेकिन निकलने पर पाया कि भावनाएं ठंड में भी वही रहती हैं, जैसे हम गर्म इलाके वालों की होती हैं.
ओमाइकॉन का रूसी में मतलब है, वो पानी जो कभी जमे नहीं. लेकिन नाम से उलट यहां गर्मी के मौसम में भी पानी जमा रहता है. साल 1920 के आसपास रेंडियर चराने वालों एक बड़ा झुंड गर्म पानी के सोते की तलाश में घूमते हुए यहां पहुंच गया और यहीं बस गया. इसके बाद से ही ओमाइकॉन पर चर्चा शुरू हुई क्योंकि लोग समझना चाहते थे कि इतनी ठंड में लोग रहते कैसे हैं.
इतनी यानी कितनी ठंड है यहां
गर्मियों में यहां का तापमान -10 डिग्री या इससे भी कम रहता है, जबकि सर्दियों में -60 तक चला जाता है. कई बार तापमान इससे भी कम होकर 80 तक पहुंच जाता है. ये वो समय है जब आप हीटर वाले घर से बाहर निकले तो आंखों की बरौनियां जम जाएंगी, यहां तक कि ठंड के कारण आंखों से निकलते आंसू भी जम जाएंगे लेकिन खास बात ये है कि ठंड में भी यहां जीवन चलता रहता है. यहां तक कि स्कूल भी तभी बंद होता है, जब तापमान -50 डिग्री से नीचे गिरने लगे.