मनोरंजनवायरलस्लाइडर

इस बॉलीवुड एक्टर को महंगा पड़ा आलीशान होटल में दो केले ऑर्डर करना…थमा दिया 442 रुपए का बिल…वीडियो शेयर कर बताई दास्तां…

फिल्म शूटिंग के लिए चंडीगढ़ पहुंचे राहुल बोस शहर के एक शानदार होटल में ठहरे हुए थे, लेकिन होटल के एक बिल ने राहुल को हैरान कर दिया। राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक आलीशान होटल में दो केले का बिल 442 रुपये होता है।

राहुल बोस ने वीडियो शेयर किया, वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि कौन कहता है कि फल आपकी जिंदगी के लिए नुकसानदायक नहीं हैं? मैं शूटिंग की वजह से फाइव स्टार होटल में ठहरा हुआ था।





WP-GROUP

यहां वर्कआउट के बाद मैंने खाने के लिए दो केले ऑर्डर करे. केले के साथ एक बिल भी सामने आया, जिसमें दो केले पर जीएसटी लगाते हुए बिल बना 442 रुपये। राहुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यह भी देखें : 

…जब अस्पताल में चला ‘फिल्मी सीन’… एक बच्ची पर तीन का दावा- मैं इसका बाप हूं…बुलानी पड़ी पुलिस…और जब महिला ने खोला मुंह…तो…

Back to top button
close