
रायपुर। विधानसभा थाना क्षेत्र के बीएसयूपी कालोनी सेक्टर-8 सड्डू, बीएसयूपी कालोनी खेमका, हाउसिंग बोर्ड कालोनी सड्डू एवं विज्ञान केन्द्र के पीछे खालबाड़ा में दबिश देकर पुलिस ने एक बार फिर से 140 संदेहियों को हिरासत में लिया है। पूरे कार्यवाही में 4 राजपत्रित अधिकारी, 04 निरीक्षक एवं अधिकारियों सहित 200 जवानों का बल शामिल किया गया था। इस कार्यवाही में महिला बल भी बड़ी संख्या में शामिल करते हुए बीएसयूपी कालोनी सड्डू एवं विज्ञान केन्द्र के पीछे खालबाड़ा में औचक जांच किया गया।
इस दौरान खालबाड़ा से 62, बीएसयूपी कालोनी खेमका में 38, एवं आउसिंग बोर्ड कालोनी सड्डू में 40 संदेहियों को धरा गया। इस तरह कुल 1012 मकानों की जांच की गई। इन 1012 मकानों के किरायेदारों मालिकों, बाहरी, अजनबी, संदिग्धों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कुल 140 संदिग्धों को तस्दीकी हेतु थाना लाया गया है। जिनकी तस्दीकी कार्यवाही की जा रही है । चेकिंग के दौरान थाना धरसींवा क्षेत्र में लूट की घटना घटित करने वाले आरोपियो का फुटेज दिखाकर हिदायत दी गयी कि इनके संबंध में सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देवें ।