टेक्नोलॉजीवायरल

ट्वीट एडिट हो सकेगा, DP बदलने पर भी ब्लू टिक होगा ‘गायब’… Twitter Blue में आज से क्या बदलेगा

ट्विटर एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज लॉन्च करने जा रहा है. सोमवार को सर्विस री-लॉन्च होने के बाद यूजर्स पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकेंगे. इसके साथ ही उन्हें कंटेंट एडिट के अलावा कई और सुविधाएं भी मिलेंगी. हालांकि Apple IOS यूजर्स के लिए ये सर्विस महंगी रहेगी. कंपनी की तरफ से घोषणा करते हुए कहा गया है कि ट्विटर ब्लू सोमवार 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. यह सर्विस वेब पर $8 प्रति माह होगी, जबकि Apple IOS में साइन अप करने पर फीस $11 प्रति माह रखी गई है.

ट्विटर द्वारा इस बार यूजर्स के अकाउंट्स की समीक्षा और अच्छे से की जाएगी. सिर्फ वैरिफाइड फोन नंबर वाले यूजर्स को ही सर्विस मिलेगी. इसके लिए खुद ट्विटर कर्मचारी भी अकाउंट्स की समीक्षा करेंगे. ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर एस्थर क्रॉफर्ड का कहना है, “हमने किसी भी तरह के फर्जीवाड़े (जो ट्विटर नियमों के खिलाफ है) से निपटने के लिए कुछ नए कदम उठाए हैं. किसी भी यूजर को ब्लू टिक देने से पहले उसके अकाउंट की अच्छे से समीक्षा की जाएगी.”

वैरिफिकेशन के बाद यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाएगा. इसके साथ ही यूजर्स को अपने ट्वीट्स के कंटेंट को एडिट करने का भी अधिकार मिल सकेगा. हालांकि यूजर्स 30 मिनट के भीतर ही कंटेंट को एडिट कर सकेंगे. इसके अलावा 1080p वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे. साथ ही लंबे ट्वीट भी किए जा सकेंगे. सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के ट्वीट को प्राथमिकता मिलेगा और उन्हें सामान यूजर्स की तुलना में 50 फीसदी कम विज्ञापन दिखेंगे.

फोटो या नाम बदलने पर हट जाएगा ब्लू टिक
दिलचस्प बात यह है कि अगर यूजर्स अपनी प्रोफाइल पर फोटो या नाम बदलते हैं तो उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा और फिर से वैरिफिकेशन के बाद फिर से ब्लू टिक दिया जाएगा. माना जा रहा है कि कंपनी ने ऐसे यूजर्स पर सख्ती करने के लिए इस फीचर को लॉन्च किया है, जो किसी भी विशेष कैंपेन या विरोध में प्रोफाइल फोटो और नाम बदल लेते हैं.

आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने जानकारी देते हुए बताया, “सब्सक्राइबर अपने हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो को बदल सकेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं तो उनका अस्थायी रूप से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा और उनके अकाउंट का दोबारा वैरिफिकेशन किया जाएगा.”

प्लेटफॉर्म पर लगातार हो रहे हैं एक्सपेरिमेंट्स
गौरतलब है कि कंपनी का टेकओवर मस्क ने पिछले महीने कर लिया था. इसके बाद से वो लगातार इसको लेकर एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं. कंपनी ने Twitter Blue सब्सक्रिप्शन फी 8 डॉलर रखी है. हालांकि, पैसे देकर ब्लू टिक मिलने से कई फर्जी अकाउंट्स को भी ब्लू टिक मिल गए थे. इससे उन अकाउंट्स के गलत ट्वीट को भी कंपनी का ट्वीट मान लिया गया और कई कंपनियों को इससे भारी नुकसान पहुंचा. इसको देखते हुए कंपनी को ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर रोकना पड़ा. हालांकि, अब इसको नए तरीके से फिर से लॉन्च किया जा रहा है.

Back to top button
close