छत्तीसगढ़स्लाइडर

फ्लाई ओवर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया… कलेक्टर ने चौथी बार जताई नाराजगी, लेकिन फिर मिली नई तारीख…

टाटीबंध फ्लाई ओवर का निर्माण इतना लेट हो गया है कि अब अधिकारी सिर्फ नाराजगी जताने को मजबूर हैं। पिछले तीन-चार महीनों में कलेक्टर तीन चार दौरे यहां कर चुके, हर बार कोई न कोई कारण उन्हें बता दिया जाता है। उन्हें विभाग के लोगों ने पहले जनवरी में, फिर मार्च में और फिर अप्रैल में पूरा करने की तारीख दी। वे हर बार नाराज होते हैं और हर बार टीटाबंध फ्लाईओवर की एक नई तारीख आ जाती है। इस बार फिर मई की तारीख मिल रही है। कलेक्टर ने निरीक्षण कर अधिकारियों को फटकार तो लगा दी है लेकिन अधिकारी दबी जुबान से कह रहे हैं कि मई तक इसे शुरू कर पाना संभव ही नहीं है।

एनएचएआई के अधिकारी इसे शुरू करने के लिए तारीख पर तारीख दे रहे हैं, लेकिन काम शुरू नहीं हो पा रहा है। फ्लाई ओवर का काम देरी से चलने के कारण गुरुवार को रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने टाटीबंध चौक पर चल रहे फ्लाई ओवर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। फ्लाई ओवर निर्धारित अ‌वधि में पूरी न होने के कारण कलेक्टर ने अधिकारियों के ऊपर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने ओवरब्रिज जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एक दूसरे के साथ तालमेल बनाकर काम करने को कहा है।

कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को पोल हटाने, ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्था को बेहतर करने तथा किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो उसके सुरक्षा के उपाय करने, ब्रिज के ऊपर लोड टेस्टिंग शुरू करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर सीएसईबी, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ,एनएचएआई, ट्रैफिक, परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ भुरे ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों, ठेकेदारों एवं सभी संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य समय-सीमा में पूरे करने कहा है।

Back to top button
close