वायरल

झपट्टा मारकर 1 साल के बच्चे को पानी में घसीट ले गया मगरमच्‍छ, नाव पर बैठा पिता देखता रह गया!

पिता के सामने ही मगरमच्‍छ बच्‍चे को जिंदा निगल गया. हादसे में बच्‍चे का पिता भी बुरी तरह घायल हुआ है. मगरमच्‍छ ने 1 साल के बच्‍चे और उसके पिता पर तब हमला किया, जब ये दोनों नदी में एक नाव पर बैठकर मछली पकड़ रहे थे.

मलेशिया के लहाद डटू के सबाह में गुरुवार को सामने आई इस हृदयविदारक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बच्‍चा नाव में अपने पिता के साथ था। इसी दौरान मगरमच्‍छ ने दोनों पर झपट्टा मार दिया. मगरमच्‍छ बच्‍चे को अपने जबड़े में दबाकर पानी में ले गया. पिता ने बच्‍चे को बचाने की कोशिश भी की लेकिन वह मगरमच्‍छ के सामने असहाय हो गए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीभत्‍स हादसे में बच्‍चे के पिता को कई चोटें आई हैं. वहीं उनके सिर पर एक बड़ा घाव बन गया है. मगरमच्‍छ बहुत तेजी से अपने जबड़ों में मासूम बच्‍चे को पानी के अंदर घसीटता हुआ ले गया था. हालांकि, गांव वालों ने 40 साल के पिता को किसी तरह बचा लिया.

इस मामले में लाहुद डाटु फायर एंड रेस्क्‍यू एजेंसी के प्रमुख सुमसोआ राशिद ने बताया कि हादसे में पिता को कई गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, उनके बच्‍चे की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है. इस घटना के बाद स्‍थानीय नागरिक बेहद सहमे दिखाई दिए.

Back to top button
close