देश -विदेशवायरलस्लाइडर

मेरा दिमाग ही मेरा दुश्मन, लिखकर पांचवीं मंजिल से कूद पड़ी न्यूज एंकर

हैदराबाद। हैदराबाद में एक न्यूज एंकर ने पांचवें मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। 36 वर्षीय न्यूज एंकर स्थानीय न्यूज चैनल वी-6 के लिए काम करती थी। पुलिस को राधिका के बैग से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने लिखा है कि मेरा दिमाग ही मेरा दुश्मन है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि टीवी एंकर डिप्रेशन की शिकार थी। राधिका के सिर पर कई चोटें आईं और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, राधिका का 14 साल का एक बेटा भी है जो अपने नाना-नानी के साथ रहता है। राधिका छह महीने पहले ही तलाक हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका का बेटा मानसिक रूप से पीडि़त है।

यहाँ भी देखे – आत्महत्या की धमकी देने वाली पत्नी संग रहना खतरनाक : हाईकोर्ट

Back to top button
close