
रात को दो बजे एक विवाहित युवती की किसी से बात होती है और वह उससे रात में ही मिलने जाती है. सुबह गांव से 200 मीटर की दूरी उसका शव मिलता है.
घटना की जांच के बाद सामने आता है कि मामला प्रेम प्रसंग का था. यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का है.
एक साल पहले रीमा नाम की युवती की शादी हुई थी. दो महीने पहले वह होली पर अपने मायके एकडंगा गांव में आई थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह वापस नहीं जा सकी. रीमा की पास के गांव में किसी से दोस्ती थी.
रीमा के भाई का कहना है कि रात में भी किसी से यह फोन पर बात कर रही थी. उसने बात करने से मना किया और सो गया.
सुबह वह जागा तो उसकी बहन घर पर नहीं थी. गांव से महज दो सौ मीटर की दूरी पर उसका का शव पड़ा था और गले में रस्सी के निशान थे.
भाटपारानी के सीओ पंचमलाल ने बताया कि सोमवार को गांव एकडंगा थाना भटनी से दो सौ मीटर की दूरी पर एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस जांच में पता चला कि लड़की रीमा की शादी एक साल पहले हुई थी. इसका पास के गांव रजवल के एक लड़के फूल मोहम्मद से काफी दिनों से प्रेम संबंध था. दो महीने पहले यह मायके आई तो मिलना -जुलना फिर से शुरू हो गया था.
दो बजे रात लड़की ने स्वयं लड़के को फोन किया और एकडंगा गांव के बाहर मिलने के लिए बुलाया. जब वह आया तो उससे 6 हज़ार रुपये की डिमांड की जिससे प्रेमी ने गुस्सा होकर गला दबाकर लड़की की हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक लड़की, अपने प्रेमी का फोन नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल देती थी. जब वह चाहती थी, फोन से बात कर लेती थी लेकिन फूल मोहम्मद उसे फोन नहीं कर पाता था. वह इस बात से भी नाराज था.