Breaking Newsस्लाइडर

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता Ghattamaneni Krishna का निधन, 2 महीने पहले मां ने ली थी अंतिम सांस

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी (Ghattamaneni Krishna) का निधन हो गया है. महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी जाने माने तेलुगू एक्टर थे. उन्हें सुपरस्टार कृष्णा के नाम से जाना जाता था. 79 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री ने एक लेजेंड को खो दिया है. हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में मंगलवार सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

महेश बाबू के पिता का निधन

सोमवार को हार्ट अटैक के बाद कृष्णा घट्टामनेनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कृष्णा घट्टामनेनी के फिल्म इंडस्ट्री में 5 साल के योगदान को याद किया. महेश बाबू के पिता के निधन की खबर सुनते ही फैंस इमोशनल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स टॉलीवुड के दिग्गज स्टार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कृष्णा घट्टामनेनी के निधन की खबर से मातम पसरा हुआ है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी दिग्गज एक्टर कृष्णा के निधन पर दुख जताया है.

Back to top button
close