वायरल

रायगढ़ में मिला बम जैसा संदिग्ध सामान… पुलिस और ATS जांच में जुटी…

मुंबई से सटे रायगढ़ जिले में नदी के पास बम जैसी कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं. शक है कि उसमें कुछ विस्फोटक या अन्य कोई ज्वलनशील पदार्थ हो सकता है. मौके पर रायगढ़ SP सहित लोकल क्राइम ब्रांच और मुंबई ATS की टीम भी पहुंच गई है.

मौके पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया है. उधर, ATS का कहना है यह संदिग्ध वस्तु लैंड ब्लास्ट करने वालों से भी जुड़ी हो सकती है. अभी शुरुआती जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटक सामग्री मिली है. मगर, यह कैसे आई, कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है. सारी सामग्री पानी के अंदर थी, इसलिए उसकी ब्लास्ट होने की कैपेसिटी खत्म हो गई है.

लैंड ब्लास्ट के लिए नहीं बनते ऐसे विस्फोटक
हालांकि, पुलिस और ATS किसी भी एंगल को अभी रूल आउट नहीं कर रही है. हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल ATS का कहना है कि चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है

Back to top button