खेलकूद

रोहित- विराट की वापसी तय… ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज तैयारी परखने का मौका, जानें संभावित XI…

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के अपने पहले ऑफिशियल वॉर्मअप मैच में आज यानी सोमवार (17 अक्टूबर) को मौजूदा चैंपियन ऑफ ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ मैदान में उतरेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया इससे पहले पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेले थे जहां उसे एक में जीत जबकि एक मैच में हार मिली थी. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मुंह की खानी पड़ी थी.

भारत-ऑस्ट्रेलिया की नजर जीत की पटरी पर लौटने पर
दोनों टीमों की कोशिश फिर से जीत की पटरी पर लौटने की होगी. इस अभ्यास मुकाबले में दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन को पुख्ता करना चाहेंगी. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में अपना मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है. भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है, आइए जानते हैं.

रोहित-विराट की वापसी तय
भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मुकाबलों में डेथ ओवरों में 5 ओवर में 41 रन खर्च किए थे, पिछले कुछ समय के मुकाबले थोड़ा अच्छा कहा जा सकता है. पेसर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने बेहतर प्रदर्शन किया था. आर अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे. सभी की नजरें फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेथ ओवर में गेंदबाजी पर टिकी होंगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की इस मुकाबले में वापसी की उम्मीद है. कोहली वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मुकाबलों में नहीं खेले जबकि रोहित ने एक मैच में हिस्सा लिया था.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, एरॉफ फिंच, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा, नाथन एलिस और जोश हेजलवुड.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471