क्राइमदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

VIDEO: ऐतिहासिक मदरसे में भीड़ ने घुसकर की पूजा, 9 पर FIR, अब तक 4 गिरफ्तार…

बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस ने गुरुवार तड़के राज्य के बीदर जिले में 550 साल पुराने मस्जिद में जबरदस्ती घुसने के आरोप में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महमूद गवां का मस्जिद व मदरसा एक प्राचीन इस्लामी कॉलेज है और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अनुसार राष्ट्रीय महत्व के स्मारक के रूप में सूचीबद्ध है. बीदर के एडिशनल एसपी महेश मेघनावर ने बताया कि सैयद मुभाशीर अली नाम के शख्स की शिकायत पर मार्केट थाने में एएसआई हेरिटेज स्ट्रक्चर में घुसपैठ करने के आरोप में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

हिन्दुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में एक स्थानीय शख्स के हवाले से लिखा है, ‘घटना गुरुवार रात करीब 2 बजे हुई. उन्होंने मदरसे का ताला तोड़ा, छींटे (सिंदूर) लगाए और कुछ पूजा भी किया.’ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मदरसे की सीढ़ियों पर खड़े होकर प्रदर्शन करने के लिए एक कोने में जाने से पहले ‘जय श्री राम’ और ‘हिंदू धर्म जय’ के नारे लगाते हुए लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि दशहरा जुलूस निकाल रही भीड़ में से कुछ लोग इस ऐतिहासिक मदरसे में जबरन घुसे और पूजा की. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी यह वीडियो ट्वीट किया है.

बीदर के एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘मदरसा प्रबंधन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. हमारे पास उपलब्ध सूचना के आधार पर हमने 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. अगर हमें जानकारी मिलती है तो और संदिग्धों को गिरफ्तार करेंगे.’ इधर, इस मामले को लेकर मुस्लिम संगठनों ने शुक्रवार तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर विरोध-प्रदर्शन की बात कही है. गौरतलब है कि आज जुमे की नमाज भी है.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह ‘मुसलमानों को नीचा दिखाने’ के लिए ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने लिखा, ‘ऐतिहासिक महमूद गवां मस्जिद और मदरसा, बीदर, कर्नाटक (5 अक्टूबर) से दृश्य. उपद्रवियों ने गेट का ताला तोड़ दिया और मस्जिद को अपवित्र करने का प्रयास किया. बीदर पुलिस, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मसई, आप ऐसा कैसे होने दे सकते हैं? बीजेपी केवल मुसलमानों को नीचा दिखाने के लिए इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है.’

Back to top button
close