वायरल
Viral Video: खड़ी बाइक में टक्कर मारकर बोली स्कूटी गर्ल- देखकर नहीं चला सकते क्या? देखिए ये मजेदार वीडियो…

सोशल मीडिया में अभी एक स्कूटी गर्ल का वीडियो जमकर देखा जा रहा है. इसमें वो ऐसा कुछ करती है कि देखने वाले की हंसी नहीं रुकेगी. दरअसल लड़की सड़क पर आराम से स्कूटी दौड़ा रही थी. उसके पीछे एक अन्य शख्स भी बैठा है, मगर तभी लड़की का नियंत्रण बिगड़ गया. इससे स्कूटी सीधे सड़क किनारे बाइक में जा भिड़ी. फ्रेम में इसके बाद जो नजारा दिखा आज हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा.
खड़ी बाइक में मार दी टक्कर
दरअसल बाइक में टक्कर मारने के बाद लड़की वाहन के मालिक से झगड़ पड़ी. उसने बाइक सही ने नहीं चलाने का आरोप लगाया. इस लड़के ने जवाब दिया कि वो बाइक चला ही नहीं रहा है बल्कि उसका वाहन सड़क किनारे खड़ा है. इसपर लड़की ने गजब का तर्क दिया. उसने कहा कि तो उसे अपनी गाड़ी बीच रोड पर क्यों खड़ी करनी चाहिए? लड़की का ऐसा तर्क सुनकर बेचारा लड़का भी अंदर तक हिल गया.