वायरलस्लाइडर

तेज बारिश में भी रेहड़ी लगाए बैठा रहा शख्स, फिर छलक आए आंसू… लोग बोले- ऐसा ही होता है पिता…

मां की तरह एक पिता भी अपने बच्चों से कितना प्यार करता है, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. वो पिता ही होता है जो सारा दिन धूप में मेहनत मजदूरी करता है ताकि अपने बच्चों की जरुरतों को पूरा कर सके. वो पिता ही होता है जो अपना सबकुछ कुर्बान कर देता है, सिर्फ इसलिए कि उसका परिवार, उसके बच्चे खुश रहें. उन्हें किसी बात की कमी महसूस ना हो. इस समय सोशल मीडिया में एक ऐसे ही शख्स का वीडियो खूब देखा जा रहा है, जो तेज बारिश में भी अपने स्थान से नहीं हिलता, क्योंकि उसे अपने परिवार का पेट भरना है.

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किए जा रहे इस वीडियो को अभी तक हजारों लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 50-55 वर्ष का एक शख्स रेहड़ी पर नारियल बेच रहा है. तेज बारिश हो रही है मगर वो अपनी जगह से हिलता तक नहीं है. वो ग्राहक का इंतजार कर रहा है ताकि अपना सामान बेच सके और अपने परिवार का पेट भरने के लिए कुछ पैसों का इंतजाम कर सके.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश और ग्राहक ना होने की वजह से शख्स भावुक हो जाता है. वो अपने दोनों हाथ चेहरे पर ले जाकर शायद अपने आंसुओं को पोंछने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में ये दृश्य देखना बड़ा भावनात्मक लगता है. मानो उस पिता को चिंता हुई कि आज परिवार का पेट कैसे भर पाएगा.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471