इस स्मॉल कैप फंड ने भारी उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में दिया 40% का रिटर्न, क्या आपका भी है निवेश » द खबरीलाल                  
ट्रेंडिंग व्यापार

इस स्मॉल कैप फंड ने भारी उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में दिया 40% का रिटर्न, क्या आपका भी है निवेश

नई दिल्ली. भले ही घरेलू व वैश्विक बाजार बिकवाली के दबाव में ढह रहे हों लेकिन इस दौरान भी एक म्यूचुअल फंड ऐसा है जिसने पिछले 3 साल में 40 फीसदी की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) दर्ज की है. हम बात कर रहे हैं केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड की. इसने अपनी श्रेणी के 10 फीसदी के रिटर्न को लगातार पछाड़ा है.

यह उन स्मॉल कैप फंड में शामिल है जिसका एक्सपेन्स रेश्यो भी काफी कम है. इस फंड को वैल्यू रिसर्च से 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है और इसने वार्षिक आधार पर 16.90 फीसदा का रिटर्न दिया है.

कितना दिया रिटर्न
इस फंड में अगर किसी ने 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी रकम बढ़कर 1.20 लाख रुपये हो गई होती. वहीं, अगर 10,000 रुपये की एसआईपी अगर 1 साल पहले शुरू की गई होती तो वह रकम बढ़कर 1.31 लाख रुपये हो जाती. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 2 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये डाले होते तो उसकी जमाराशि बढ़कर 2.40 लाख रुपये हो जाती. वहीं, 2 साल पहले अगर 10,000 रुपये की एसआईपी शुरू की गई होती तो अब तक निवेशक के पास 3.33 लाख रुपये का फंड इकट्ठा हो जाता. बीते 2 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 49.25 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है. बात करें 3 सालों की 1 लाख रुपये का निवेश को 2.94 लाख रुपये कर दिया होता जबकि 10,000 रुपये की एसआईपी अब तक 6.56 लाख रुपये तक पहुंच गई होती.

क्या आपको करना चाहिए निवेश?
फाइनेंशियल प्लानर निधी मनचंदा कहती हैं कि जिनमें रिस्क लेकर बड़ा मुनाफा बनाने की क्षमता है वह निवेशक इसमें 5 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं. लेकिन अगर कोई कम रिस्क लेने वाला निवेशक है तो उसे इस फंड से दूर रहना चाहिए क्योंकि इसका 94 फीसदी हिस्सा मिड व स्मॉल कैप में निवेशित है. इस फंड में निवेश करने के लिए वह एसआईपी की सलाह देती हैं. साथ ही यह भी कहती हैं कि उतार-चढ़ाव भरे बाजार में एसआईपी बंद न करें. उन्होंने कहा कि यह एक बेहद उच्च जोखिम वाली फंड कैटेगरी है लेकिन फंज मैनेजर ने किसी तरह गिरावट के जोखिम को कम करते हुए मार्केट की गिरावट के समय नुकसान को कम रखा है.