खेलकूदवायरल

मैच में मारपीट को उतारू पाकिस्तानी प्लेयर आसिफ अली अब फैन्स से भिड़ा, देखें VIDEO

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्टार प्लेयर आसिफ अली अपने रवैये में बिल्कुल भी सुधार नहीं कर पा रहा है. एशिया कप 2022 सीजन में आसिफ ने अफगानिस्तानी गेंदबाज से लड़ाई कर ली थी. उसे मारने के लिए बैट तक उठा लिया था.

अब जब पाकिस्तान टीम अपने देश लौट आई, तो यहां भी एयरपोर्ट पर एक फैन से भिड़ गया. यह फैन एक सेल्फी के लिए कह रहा था, लेकिन आसिफ हैं कि अपने रवैये के चलते भाव ही नहीं दे रहे थे. इसी दौरान आसिफ ने उस फैन से हाथ छुड़ाते हुए झटक दिया और आगे बढ़ गया.

एयरपोर्ट पर फैन पर गुस्साए आसिफ अली
फैन के साथ इस तरह का बर्ताव करने का आसिफ का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कई सारे फैन्स आसिफ के साथ सेल्फी लेते हैं. इसी बीच एक फैन आसिफ का हाथ पकड़कर सेल्फी के लिए कहता है, तभी पाकिस्तानी प्लेयर उसका हाथ झटक देता है. इसी दौरान आसिफ के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता है. वह उस फैन से कुछ कहता भी है.

वीडियो में देख सकते हैं कि फैन मुस्कुराता हुआ दूर हट जाता है, पर आसिफ काफी गुस्से में नजर आते हैं. ऐसा लग रहा था जैसे कि वह फिर से हाथ ना उठा दे. आसिफ के इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ ने आलोचना की, तो कुछ फैन्स को ही गलत ठहरा रहे हैं.

मैच में अफगानी प्लेयर से भिड़ गए थे आसिफ
हाल ही में आसिफ अली एशिया कप के एक मुकाबले में अफगानिस्तानी प्लेयर फरीद अहमद से भी भिड़ गए थे. यह मैच पाकिस्तान टीम ने जीता था. यह घटना पाकिस्तानी बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में हुई थी. तेज गेंदबाज फरीद की चौथी बॉल पर आसिफ अली ने छक्का जमा दिया था. यहां से पाकिस्तान को जीत के लिए 8 बॉल पर 12 रनों की जरूरत थी और उसके पास 2 ही विकेट बाकी थी. सारी उम्मीद आसिफ अली पर थी, क्योंकि वह अकेले स्पेशल बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471