खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

विराट कोहली के 71वें शतक का फुल रोमांच… 12 चौके-6 छक्के, आखिरी 29 बॉल में मचा दी तबाही…

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं. कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ वह कर दिखाया जिसका क्रिकेट फैन्स को 1020 दिनों इंतजार था. कोहली ने दुबई में आयोजित इस मुकाबले में 61 बॉल पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और छक्के शामिल रहे, कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह 71वां एवं टी20 इंटरनेशल में पहला शतक रहा.

कोहली ने पारी की शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और पहले 11 बॉल में कोहली 10 रन बनाए. कोहली को मोमेंटम पारी के छठे ओवर में मिला जहां उन्होंने मुजीब उर रहमान को दो चौके और एक छक्का जड़ा. कोहली ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और उनकी तूफानी बैटिंग जारी रही.

34 के स्कोर पर मिला था जीवनदान
वैसे कोहली को 34 रनों के स्कोर पर जीवनदान भी मिला जब अफगानी फील्डर इब्राहिम जादरान कैच नहीं लपक पाए और गेंद उनके हाथों से छिटककर बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई. कोहली ने कुछ देर बाद अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए कोहली ने 32 गेंदों का सामना किया एवं पांच चौके और दो छक्के लगाए.

आखिरी 29 बॉल पर बनाए 72 रन…
अर्धशतक बनाने के बाद कोहली पूरे रंग में आ गए. अंतत: कोहली ने तेज गेंदबाज फरीद अहमद की गेंद पर पुल शॉट के जरिए सिक्स जड़कर शतक के सूखे को खत्म किया. कोहली ने 53 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल थे. कोहली ने बाद में फजलहक फारूकी की बॉल्स पर दो छक्के और एक चौका लगाकर भारत को 200 के पार पहुंचाया. देखा जाए तो कोहली ने आखिरी 29 बॉल पर 72 रन बनाए.

राहुल ने निभाया बखूबी साथ
इस रिकॉर्डतोड़ पारी के दौरान विराट कोहली का साथ कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने बखूबी निभाया. राहुल ने कोहली के साथ पहले विकेट के लिये 76 गेंद में 119 रन जोड़े. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने स्पिनर्स खासकर राशिद खान को संभलकर खेला. कोहली ने अपनी पारी में बेहतरीन स्वीप शॉट भी लगाए. खासकर मुजीबुर रहमान की बॉल पर लगाया गया स्ट्रोक दर्शनीय था. राहुल ने 41 बॉल पर 62 रन बनाए जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे.

कोहली ने लगभग तीन साल बाद बनाया शतक
कोहली ने कुल मिलाकर 1020 दिन बाद अपना शतक पूरा किया है. इससे पहले उनका आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ आया था. तब उन्होंने कोलकाता में 136 रनों शतकीय पारी खेली थी. अब कोहली ने 71वां शतक बनाकर रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली है. कोहली टी20 इंटरनेशल में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ल्यूक राइट ने इस टीम के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471