देश -विदेशसियासतस्लाइडर

किसको मिलेगी गहलोत की विरासत? विधायक दल की बैठक आज, नए CM के नाम पर लगेगी मुहर

लंबे इंतजार और काफी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 24 सितंबर से नामांकन शुरू हो गया है. इस पद के लिए जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का है, जो आने वाले दिनों में नामांकन दाखिल करेंगे. इस बीच राजस्थान के नए सीएम को लेकर आज जयपुर में विधायक दल की अहम बैठक होनी है. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि बैठक में विधायकों की सहमति के बाद राज्य को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है.

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह साफ कर दिया था कि वे कांग्रेस अध्यक्ष का नामांकन भरेंगे और अध्यक्ष बनने के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. इस चुनाव में गहलोत का पलड़ा भारी बताया जा रहा है. वहीं पार्टी राजस्थान के नए सीएम चेहरे को लेकर भी तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए पार्टी हाईकमान राजस्थान के विधायकों से भी उनकी पसंद के बारे में पूछेगी. जिसके आधार पर ही आगे का फैसला किया जाएगा.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी बैठक के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने 25 सितंबर को शाम 7 बजे होने वाली राजस्थान विधानसभा के कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में शामिल होने के लिए अजय माकन के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

सचिन पायलट का नाम सबसे आगे
मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में सबसे ऊपर सचिन पायलट का नाम चल रहा है. हालांकि इसके अलावा भी कई नामों पर चर्चा चल रही है. सचिन पायलट से कई विधायक लगातार मुलाकात कर रहे हैं. पिछले तीन दिनों से वह लगातार विधायकों संग बैठकें कर रहे हैं. इन मुलाकातों को राजनीतिक गलियारों में बेहद अहम माना जा रहा है. हालांकि पायलट और गहलोत के बीच की तकरार किसी से छिपी नहीं है. दोनों नेता एक दूसरे पर खुलकर पलटवार करते नजर आए हैं. जिसको लेकर कहा जा रहा है कि पायलट के नाम पर गहलोत खेमे के विधायक तैयार नहीं हैं.

तनोट मंदिर दर्शन करने जाएंगे गहलोत
मुख्यमंत्री पद को लेकर होने वाली अहम बैठक से पहले अशोक गहलोत आज भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जैसलमेर स्थित माता तनोट के मंदिर दर्शन करने जाएंगे. वह सुबह 11 बजे जयपुर से तनोट के लिए रवाना होंगे. गहलोत के इस माता दर्शन को कांग्रेस अध्यक्ष पद के नामांकन दाखिल करने से जोड़कर भी देखा रहा है. वहीं इससे पहले गहलोत महाराष्ट्र में शिरड़ी साईं मंदिर भी दर्शन करने पहुंचे थे.

Back to top button
close