वायरल

ठेके पर पहुंचा, जबरन बोतल ली, ढक्कन खोला और पीने लगा…लोग बोले- गजब दारूबाज बंदर है यार… देखें Viral VIDEO…

किसी बंदर को शराब पीने की लत लग जाए तो क्या हो? अगर आप सोच रहे हैं कि भला ये कैसे हो सकता है, तो जनाब पहले ये वीडियो जरूर देख लीजिए. वीडियो देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा. आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि ये हो क्या रहा है…

वायरल हो रहा ये वीडियो मध्य प्रदेश के मंडला का बताया जा रहा है. यहां एक शराब की दुकान के अंदर बंदर बैठा दिखाई दे रहा है. उसके हाथ में शराब की बोतल है.

बंदर काफी देर से बोतल का ढक्कन खोलने की कोशिश कर रहा है. कुछ लोग दुकान के बाहर से उसका वीडियो बना रहे हैं. वे आपस में बात भी कर रहे हैं.

बंदर काफी कोशिश के बाद बोतल खोल लेता है और उसके बाद शराब पीता दिख रहा है. दुकानदार भी कहता सुनाई दे रहा है, अच्छा तो तुम गलती से नहीं आए हो जानबूझकर आए हो…

वीडियो को ट्विटर पर sudhanshu maheshwari अकाउंट से शेयर किया गया है.

देखें वीडियो-

Back to top button