नेता के फीता काटते ही भरभराकर गिर पड़ा नया पुल, VIDEO VIRAL

एक नए पुल को आम जनता के लिए खोला जाने वाला था. जैसे ही इस पुल के उद्घाटन का फीता अधिकारियों ने काटा, चंद सेकंड में यह भरभराकर गिर पड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
यह घटना पिछले सप्ताह अफ्रीकी देश कांगो गणराज्य (Democratic Republic of Congo) में सामने आई. इस घटना का वीडियो 6 सितंबर को कई यूजर्स ने ट्विटर पर शेयर किया.
वीडियो में दिख रहा है कि पुल का उद्घाटन करने के लिए कुछ अधिकारी और नेता वगैरह पहुंचे थे, जैसे ही वे इस पुल के ओपनिंग के लिए रिबन कैंची से काटते हैं, चंद सेकंड के बाद पुल भरभराकर गिर पड़ता है.
This is the moment a bridge collapsed whilst being opened by officials in the Democratic Republic of Congo ⤵️ pic.twitter.com/5ej5U9WC3V
— Al Jazeera English (@AJEnglish) September 6, 2022
इन अधिकारियों को भी वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे कर बचाया. वहीं, पुल के बीच में भी कई लोग मौजूद थे, ये लोग भी नीचे गिर पड़े. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा.
यह पुल बमुश्किल 2 मीटर चौड़ा था. इसका निर्माण बारिश के मौसम में नदी के ऊपर से एक तरफ से दूसरी तरफ लोगों के जाने के लिए किया गया था.