नशे में धुत थे सिपाही और होमगार्ड, पैसे के बंटवारे को लेकर भिड़े, चलाए लात घूंसे, देखें Video…

उत्तर प्रदेश के जालौन में खाकी को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां डायल 100 पर तैनात सिपाही और होमगार्ड आपस में भिड़ गए और दोनों एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ की बौछार करने लगे. इस दौरान राहगीरों ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही और होमगार्ड दोनो को निलंबित कर दिया गया है.
मामला जालौन के रामपुरा कस्बे का है. जहां डायल 100 पर तैनात सिपाही और होमगार्ड के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम करीब 6 बजे दोनों शराब के नशे में गाड़ी लेकर ड्यूटी जा रहे थे. तभी वहां पर दोनों के बीच रुपये बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. इनमें रुपये बंटवारे को लेकर पहले अनबन हुई. बाद में जमकर मारपीट हुई. गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग कर दिया. देखें Video:-
Constable Fights With Home Guard in UP’s Jalaun.
A policeman can be seen engaged in a heated brawl with a home guard. Exact cause of the fight is not yet known. Jalaun police has suspended the constable and proper action will also be taken on home guard. pic.twitter.com/yDKRbcKVK8
— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) September 5, 2022