देश -विदेशस्लाइडर

CBSE Teacher Award: देशभर से 19 अध्यापक सीबीएसई शिक्षक पुरस्कार के लिए चुने गए, सबसे अधिक यहां से…

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2021-22 के लिए देशभर से 19 अध्यापकों को सीबीएसई शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया है। इनमें से सबसे अधिक 8 शिक्षक दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों से हैं। बोर्ड ने इन सभी शिक्षकों के नामों की घोषणा कर दी है।

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले इन शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। बोर्ड ने सम्मान समारोह कार्यक्रम की तिथि की घोषणा नहीं की है

दिल्ली के इन शिक्षकों का चयन
पुरस्कार के लिए चयनित अध्यापकों में डीएवी पब्लिक स्कूल, श्रेष्ठ विहार के पीजीटी हिंदी डॉ. अरविंद कुमार झा, बाल भारती पब्लिक स्कूल, द्वारका की शारीरिक शिक्षा प्रमुख रिचा तुली, डीएवी पब्लिक स्कूल, पुष्पांजलि की पीजीटी बॉयोलॉजी मोनिका ग्रोवर, एपीजे, पीतमपुरा पीजीटी शारीरिक शिक्षा अरविंद कौशल, आर्मी पब्लिक स्कूल, दिल्ली कैंट की टीजीटी साइंस हेमलता श्रीनिवास, बिरला विद्या निकेतन प्रिंसिपल मीनाक्षी कुशवाहा, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार टीजीटी हिंदी डॉ पूजा कौशिक, अल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल टीजीटी साइंस सुनंदा कुमार शामिल हैं।

Back to top button
close