वायरल

Video : खाई किनारे मज़े से झूला झूल रही थीं लड़कियां, फिर जो हुआ उसे देखकर सन्न रह गए लोग !

दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें एडवेंचर का खासा शौक होता है. वो अलग-अलग जगहों पर जाकर वो सारी एडवेंचरस चीज़ें करना चाहते हैं, जो लोगों को डराती हैं. कुछ करतब देखकर तो आम लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हालांकि ये सारे स्टंट सिर्फ और सिर्फ पर्याप्त ट्रेनिंग और सुरक्षा देखकर ही करने चाहिए. हम आपसे इसलिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि जो वीडियो आप देखेंगे, उसमें एडवेंचर (Adventurous Swing) के चक्कर में दो लड़कियों को साक्षात यमराज के दर्शन हो गए.

बचपन से लेकर बड़े होने के बाद भी झूला झूलने का शौक हम सभी को होता है. हर कोई झूला देखते ही दौड़कर उस पर बैठना चाहता है. खासतौर पर अगर झूला किसी ऐसी जगह पर लगा हो, जहां का नज़ारा ज़बरदस्त हो. वायरल हो रहे वीडियो में खाई के बिल्कुल किनारे पर लगे विशालकाय झूले में झूल रही लड़कियों को अंदाज़ा भी नहीं था कि अगले ही पल उनका इंतज़ार सीधा यमराज कर रहे हैं. वीडियो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.

झूले से सीधा खाई में गिरीं लड़कियां
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़े से झूले को बिल्कुल खाई के मुहाने पर सेट किया गया है. इस पर दो लड़कियां बैठी हुई हैं और एक शख्स पीछे से उनके झूले को धक्का लगा रहा है. लड़कियां बिना किसी डरे बिल्कुल मजे से झूला झूल रही हैं. हालांकि उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि ये सीधे तौर पर एक हादसे को दिया जाने वाला निमंत्रण है. अगले ही पल झूले की एक जंजीर अचानक से ऊपर से टूट जाती है, जिससे झूला डगमगा उठता है. जब तक कोई उन्हें रोक पाता उस पर बैठी दोनों लड़कियां अचानक से नीचे खाई में गिर पड़ती हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471