छत्तीसगढ़स्लाइडर

रमन को खुश करने अमीत, राय और कौशिक ने नहीं किया वोट, जाति मामले में मदद कर रहे मुख्यमंत्री

रायपुर। भूपेश बघेल का आरोप मुख्यमंत्री को खुश करने तीन विधायकों ने वोट नही किया। जोगी की जाति का फैसला अब तक नही हो पाया है।
जाति मामले में सरकार जोगी की मदद कर रही है। वेदांता हॉस्पिटल मामले में सरकार ने मदद की। हॉस्पिटल के लिए नियमों में बदलाव के बदले मोटा माल मिला होगा?। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा करते
पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि रास चुनाव में मरवाही विधायक अमित जोगी, कांग्रेस के निलंबित विधायक आरके राय और सियाराम कौशिक ने साजिश के तहत मतदान का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह को खुश करने के लिए तीनों ने मतदान नहीं किया।
राज्यसभा परिणाम पर भूपेश बघेल ने कहा कि नैतिक रूप से भाजपा की हार हुई। उन्होंने कहा कि संसदीय सचिव के मामले में फैसला आता, तो जीत कांग्रेस की होती। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस कोर्ट में चुनाव याचिका लगाएगी। भूपेश ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि कोर्ट में हमारी जीत होगी। उन्होंने कहा कि लेखराम साहू देर से ही सही, लेकिन राज्यसभा में जाएंगे।

यह भी देखें – भाजपा का फर्जी राष्ट्रवाद, भारत माता की जय से शुरु और वहीं खत्म

Back to top button
close