देश -विदेशसियासत

मैंने और प्रियंका ने पापा के हत्यारों को माफ कर दिया: राहुल गांधी

कुआलालंपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी के हत्यारों को पूरी तरह से माफ कर दिया है। राहुल ने यह बातें सिंगापुर में एक बातचीत सत्र के दौरान कहीं। राहुल गांधी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या का आरोप श्रीलंका के आतंकी संगठन लिट्टे पर लगा था।

तब प्रभाकरन लिट्टे चीफ था। राजीव की हत्या 1991 में हुई थी। राहुल ने अपने पिता के हत्यारों को माफ करने के सवाल पर कहा कि हम कई सालों तक बहुत परेशान और दुखी रहे। हम बहुत गुस्सा भी थे, लेकिन फिर हमने किसी तरह से असल में पूरी तरह से उन्हें माफ कर दिया।

Back to top button
close