वायरल

बेडरूम देखकर ही खुशी से उछल पड़ी दुल्हन, मगर फिर जो कहा सुनकर दूल्हा ही हिल गया… देखें VIDEO…

सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कभी जानवरों की खतरनाक लड़ाई से जुड़े वीडियो छा जाते हैं तो कभी कॉमेडी वीडियो खूब हंसाते हैं. हालांकि यहां विवाह से जुड़े मजेदार वीडियो भी जमकर अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो आते ही धूम मचा देते हैं. अभी दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. इसमें ऐसा कुछ होता है देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे पसंद भी किया है.

दुल्हन की बात सुनकर हिल गया दूल्हा
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि विवाह के बाद दुल्हन अपने ससुराल पहुंची है. यहां दूल्हा उसे बेडरूम दिखाता है. मजेदार है कि बेडरूम फूलों से सजा देखकर दुल्हन खुशी से फूली ना समाई. हालांकि अगले सेकंड उसने जो बात कही सुनकर दूल्हा भी अंदर तक हिल गया. इस दौरान उसका रिएक्शन देखने लायक होता है. दरअसल बेडरूम को फूलों को सजा देखकर दुल्हन पहले तो बहुत खुश होती है मगर तभी ठहर कर कहती है कि ‘मैं कह रही हूं कि हम सोएंगे कहां?’ इतना सुनते ही दूल्हा बेचारा अंदर तक हिल गया और उसका रिएक्शन देखने लायक होता है. मानो उसकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया हो.

Back to top button
close