
नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में मॉनसून की सक्रियता जारी है और मौसम विभाग के ताजा अनुमानों के मुताबिक आज भी तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके और पश्चिम बंगाल के गंगा वाले मैदानी इलाके में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक कल और परसो भी ओडिशा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं झारखंड, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के छिटपुट हिस्सों में हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
आईएमडी के मुताबिक 10 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. वहीं मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. आईएमडी के पूर्वानुमानों में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा वाले मैदानी इलाकों और झारखंड में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए इन राज्यों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक मॉनसून देश के अधिकांश हिस्सों में सक्रिय है और दक्षिण में यह अपनी सामान्य स्थिति में है. अगले 4-5 दिनों तक यह इसी तरह सक्रिय रहेगा.
मौसम विभाग ने गुजरात, मध्य प्रदेश, मराठावाड़ा में आज और कल भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. वहीं कोंकण क्षेत्र, गोवा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात, कच्छ, सौराष्ट्र में 9 से 10 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं हिमालयी राज्यों और सिक्किम में भी 10 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.