छत्तीसगढ़

पांच फारेस्ट अफसरों पर FIR

फर्जी बिल मामला: कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ मामला

रायपुर। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने डीएफओ सहित पांच वन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इन अधिकारियों पर हेराफेरी का आरोप है। इन पर मिलीभगत करके फर्जी बिल के जरिए 30 लाख रुपए से ज्यादा की राशि का गड़बड़झाला किया था। भाटापारा के रहने वाले नारायण चौहान ने आरटीआई के जरिये वन विभाग में फर्जी बिल के जरिये भुगतान की जानकारी मांगी थी। आरटीआई में मिली जानकारी में गड़बड़ी का खुलासा हुआ था। आरटीआई कार्यकर्ता ने विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर कोर्ट में अर्जी लगाई थी। जिसके बाद कोर्ट ने पलासी पुलिस को तत्काल सभी अफसरों के खिलाफ एफआईआर के आदेश जारी किए है। मामला ऐसा है कि पलारी के रोहासी लकड़ी डिपो से बड़े पैमाने पर लकड़ी के यहां-वहां भेजा गया था। इसका जो बिल लगाया था वह फर्जी था। कोर्ट के आदेश के बाद तत्कालीन डीएफओ एसडी बडग़ैया, रेंजर कमल घृतेश, डिप्टी रेंजर रतन डड़सेना सहित एक एसडीओ और फारेस्ट गार्ड के खिलाफ शासकीय राशि गबन करने का अपराध दर्ज किया गया है।

Back to top button
close