छत्तीसगढ़

मैं कोई बहाना नहीं सुनना चाहता… जब कलेक्टर ने सड़क निर्माण एजेंसियों को दी चेतावनी…

जांजगीर-चाम्पा। जिले के अधिकांश सड़कों की हालत खराब है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ गई है। बरसात आ गई है। अभी गड्ढे नहीं भरेंगे तो कब भरेंगे ? आपने टेंडर के लिए पहले क्यों नहीं भेजा ? यह सब आपका विभागीय काम है।

कार्यों में लापरवाही दिख रही है। न बैठक लिया जा रहा है। न काम करा पा रहे हैं और न ही खुद ठीक से काम कर रहे हैं। इस तरह बिल्कुल नहीं चलेगा। माननीय मुख्यमंत्री, मंत्री, राज्य सरकार से लेकर उच्च अधिकारियों के भी निर्देश है कि सभी प्रमुख सड़के गड्ढ़ेविहीन रहने चाहिए। फिर भी काम नहीं कर पा रहे हैं। आप लोगों ने पहले से प्रस्ताव भी नहीं बनाया है। अब मैं कुछ नहीं जानता। 10 अगस्त से सड़कों को गड्डा भरने का काम चालू हो जाना चाहिए और मुझे काम होते फ़ोटो भी भेजें।

Back to top button
close