August 05: क्या कहते हैं आपके सितारे? कैसा रहेगा आज आपका दिन! जानें अपनी राशि का हाल » द खबरीलाल                  
अन्य स्लाइडर

August 05: क्या कहते हैं आपके सितारे? कैसा रहेगा आज आपका दिन! जानें अपनी राशि का हाल

मेष (Aries Horoscope Today)
नई नौकरी मिलने की संभावना है. शिक्षा में सुधार होगा. शाम तक धन लाभ अवश्य होगा.
शुभ रंग: गेरुआ

वृषभ (Today Taurus Horoscope)
पहले से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. तनाव दोपहर बाद काम होगा. किसी से वाद-विवाद ना करें.
शुभ रंग: गुलाबी

मिथुन (Today Gemini Horoscope)
रिश्तेदारों के साथ ना उलझें. धन हानि का योग बना हुआ है. अपना जरूरी काम समय पर कर लें.
शुभ रंग: जामुनी

कर्क (Cancer Horoscope Today)
अपने जरूरी कागजात संभाल कर रखें. अपनी माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. शाम तक छोटी यात्रा करने का योग है.
शुभ रंग: सफेद

सिंह (Leo Horoscope Today)
अपना भेद किसी को ना दें. ऑफिस में पहुंचते ही अच्छी खबर मिलेगी. घर का वातावरण पहले से सुखद होगा.
शुभ रंग: लाल

कन्या (Horoscope Virgo Today)
व्यापार में फायदा अवश्य होगा. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
शुभ रंग: केसरिया

तुला (Libra Horoscope Today)
अपनी सोच को हमेशा ठीक रखें. नौकरी के स्थान पर किसी से ना उलझें. विद्या में लाभ होगा.
शुभ रंग: नीला

वृश्चिक (Scorpio Horoscope Today)
परिवार में खुशहाली आएगी. व्यापार में लाभ होगा. विद्या में आ रही रुकावट दूर होगी.
शुभ रंग: कत्थई

धनु (Sagittarius Horoscope Today)
संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दोपहर बाद दौड़ भाग होगी. किसी वाद विवाद में ना पड़े.
शुभ रंग: सुनहरी

मकर (Today Capricorn Horoscope)
अपनों से वाद विवाद खत्म होंगे. किसी भी छोटी बात का बुरा ना मानें. मीठी वस्तु का दान अवश्य करें.
शुभ रंग: हरा

कुंभ (Today Aquarius Horoscope)
व्यापारी अपने व्यापार की चिंता ना करें. किसी को पैसा उधार ना दें. सूर्यास्त के बाद भोजन ना करें.
शुभ रंग: नीला

मीन (Pisces Horoscope Today)
घर में वाद विवाद हो सकता है. यात्रा करनी पड़ सकती है. पीली वस्तुओं का दान करें.
शुभ रंग: सुनहरी