वायरल

टीवी में मछलियों को देख रियल समझ बैठी बिल्ली, पकड़ने के लिए लपकते ही ज़मीन पर हुई धड़ाम

इंटरनेट की दुनिया में जानवरों से जुड़े वीडियोज़ का ही राज चलता है. हर कोई इन वीडियोज़ को देखना खूब पसंद करता है. वजह है क्यूट जानवरों की शरारतें, उनकी बेवकूफियां देख आपको इतना मज़ा आएगा कि एक बार देख लें तो तो दिनभर की सारी थकान दूर हो जाए. अब अस बिल्ली को ही ले लीजिए जो टीवी मे चल रहे वीडियो को रियल समझ ऐसी बेवकूफी कर बैठी कि हंसे बिना नहीं रह जाएंगे आप.

Wildlife viral series में बिल्ली की बेवकूफी देख खूब हंस पड़ेंगे आप. ट्विटर अकाउंट @nftbadger पर शेयर वीडियो में एक बिल्ली बड़ी सी टीवी में झरने में मछलियों को उछलते देखती है. और फिर उन्हें रियल समझकर जैसे ही झपट्टा मारती है, ज़मीन पर गिरकर धड़ाम हो जाती है. वीडियो को करीब 25 लाख व्यूज़ और 37 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिले.

मछली के लालच में धोखा खा गई बिल्ली
वायरल वीडियो में बिल्ली की हरकत ने लोगों को हंस-हंस कर लोट-पोट होने का ज़बरदस्त मौका दे दिया. दरअसल वीडियो में सोफे की बैक बैकसपोर्ट पर खड़ी होकर बिल्ली बड़ी सी LCD पर एक वीडियो देख रही होती है, जिसमें शानदार झरना और उसकी विपरित दिशा उछलती मछलियों को देखकर हैरान थी. टीवी काफी बड़ी थी और उसकी पिक्चर क्वालिटी भी ऐसी थी मानों मछली असल में आंखों के सामने दिखाई दे रही हो. बस फिर क्या था उसे लगा ज़बरदस्त शिकार आंखों के सामने है तो क्यों न उसका शिकार कर लिया जाए. इसी लालच में मछली पर लपक पड़ी बिल्ली औऱ सीधा सोफे से ज़मीन पर गिर कर धड़ाम हो गई.

यह भी देखिए :

VIDEO: वाह री पुलिस: थाने में आपस में ही भिड़ गए 2 पुलिसकर्मी, जमकर हुई मारपीट और फिर…

Back to top button
close