छत्तीसगढ़यूथ

छत्तीसगढ़: बेरोजगार युवाओं के लिए काम करने का सुनहरा अवसर, 10वीं होना अनिवार्य…

बीजापुर। जिला बीजापुर के बेरोजगार, युवकों के लिए मारूति सुजुकी मोटर गुजरात में काम करने का सुनहरा अवसर, सुजुकी मोटर्स गुजरात में क्राफ्टमेन ट्रेनिंग स्किम अंतर्गत कौशल विकास कार्यक्रम प्रदाय कराया जा रहा है। जहां प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवकों को दो वर्षों के लिए 10 हजार 6 सौ रूपये स्टाइपेड के साथ एनसीवीटी आईटीआई, ऑटोमोटिव, मैन्यूफेक्चरिंग के समकक्ष से प्रमाणन के साथ कौशल प्राप्त कर सकते हैं।

यह कार्यक्रम विशेष रूप से ग्रामीण रोजगार वंचित केवल पुरूष उम्मीदवारों के लिए है, आयु सीमा 18 से 20 वर्ष होनी चाहिए एवं शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ 10वीं उर्त्तीण होना चाहिए। कोर्स की अवधि 2 साल (2 महीने क्लास रूम ट्रेनिंग 22 महीने नौकरी पर प्रशिक्षण, रहने एवं खाने की व्यवस्था उपलब्ध एवं प्रशिक्षार्थी को 10 हजार 6 सौ रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति के रूप में प्रदाय की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर +91-9407641115, +91-6260308120 में संपर्क कर सकते हैं।

Back to top button
close