छत्तीसगढ़स्लाइडर

WEATHER ALERT: मौसम विभाग ने दी चेतावनी… छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर हो सकती है मूसलाधार बारिश…

रायपुर: सावन बितने को है, लेकिन इस पूरे म​हीने में केवल एक या दो बार बारिश हुई है। बारिश नहीं होने से लोग परेशान हैं। जहां एक ओर शहरी क्षेत्रों में लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर किसान अपनी फसल को लेकर परेशान हैं।

लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर राहत भरी खबर दी है। दरअसल छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि राज्य के कई जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

प्रदेश के सरगुजा, जनपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, बिलासपुर, कोरबा, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर भारी बारिश हो सकती है।

Back to top button
close