Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

इस मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर के निधन से सदमे में पूरी इंडस्ट्री… ‘दृश्यम’, ‘मदारी’ जैसी कई फिल्मों का कर चुकें है निर्देशन…

मुंबई. ‘मुंबई मेरी जान’, ‘दृश्यम’ और ‘मदारी’ जैसी मशहूर फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत (Nishikant Kamat) का सोमवार को निधन हो गया. वह 50 साल के थे. उनके निधन से बॉलीवुड में शोक का माहौल है. कई फिल्मी सितारों ने उनके निधन पर सोशल मीडिया के जरिए शोक जताया है.



एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट किया, ”निशिकांत के साथ मेरा जुड़ाव केवल ‘दृश्यम’ तक का ही नहीं था. उनके साथ मेरे अच्छे संबंध थे. वह शानदार व्यक्ति थे, जो हमेशा मुस्कुराते रहते थे. बहुत जल्दी उन्होंने साथ छोड़ दिया. उनकी आत्मा को शांति मिले.”

Back to top button
close