वायरल

पति देख रहा था किसी और महिला का ख्वाब, बीवी ने खौलता पानी डालकर जगाया !

दुनिया में एक से बढ़कर एक नमूने मौजूद हैं. खासतौर पर पति-पत्नी का रिश्ता अगर समझदारी से न चल रहा हो, तो अजीबोगरीब घटनाएं सुनने को मिल जाती हैं. एक ऐसी ही घटना बोलिविया से सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति पर खौलता हुआ पानी (Wife Throws Boiling Water on Sleeping Husband) डाल दिया. पति उस वक्त गहरी नींद में किसी और महिला के सपने बुन रहा था, जिसकी उसे ऐसी खौफनाक सज़ा मिली.

ये दंग कर देने वाली घटना बोलिविया की ला पाज़ नाम की सिटी में हुई. महिला ने पति पर खौलता हुआ पानी उस वक्त डाला, जब वो नींद में था और उसे आने वाले खतरे का कोई आभास नहीं था. घटना के बाद से पति अस्पताल में इलाज करा रहा है, जबकि महिला को पुलिस पकड़कर ले गई, जहां उसने ये पूरी घटना खुद अपने मुंह से बताई. वैसे ये मामला कोई मज़ाक का नहीं है क्योंकि पति बुरी तरह से जल चुका है.

नींद में खुद ही बयां कर दी मोहब्बत
महिला के बयान के मुताबिक उसका 45 साल का पति नींद में किसी दूसरी महिला के लिए अपना प्यार बयां कर रहा था. साथ में सोई उसकी पत्नी को जैसे ही इस बात की भनक लगी, उसने पति को कुछ भी नहीं कहा. वो चुपचाप किचन में गई और पतीले में पानी को खौलाया. खौलता हुआ पानी लेकर वो आई और अपने पति पर नींद में ही उड़ेल दिया. महिला का कहना है कि उसने गुस्से में ऐसा किया क्योंकि पति नींद में किसी और का ख्वाब देख रहा था. सोर्सेज़ के मुताबिक घटना में महिला का पति बुरी तरह जल चुका है. उसकी पीठ, हाथ और कमर से नीचे के हिस्से में जलने के घाव है, जिसका इलाज किया जा रहा है.

सनकी बीवी ने पहले भी दी थी सज़ा
TN International के मुताबिक ये साफ नहीं है कि खुद महिला के पति ने ये घटना पुलिस को बताई या फिर पड़ोसियों ने उसकी चीख सुनने के बाद उन्हें रिपोर्ट दी, लेकिन अब मामले की जांच चल रही है. ला पाज़ की स्पेशल क्राइम फाइटिंग फोर्स के डिप्टी डायरेक्टर जुआन जोस डोनेयर के मुताबिक महिला एक बार पहले भी अपने पति को शराब पिलाकर आग के हवाले करने की कोशिश कर चुकी है. हालांकि तब उसने क्या गलती की थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन इस बार का अपराधी निश्चित तौर पर इतना बड़ा नहीं था, जितनी गंभीर दर्द महिला ने दिया है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471