छत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर

छतीसगढ़ की इस कंपनी के शेयर का कमाल… सालभर में इन्वेस्टर्स को हुआ 18 लाख का फायदा…

कोरोनावायरस महामारी के बावजूद भारत का शेयर बाजार पिछले दो साल में काफी मजबूती से आगे बढ़ा है. शेयर बाजार में निवेश करने वाले युवा निवेशकों की तादाद भी काफी अधिक बढ़ी है. इसी वजह से मजबूत फंडामेंटल वाले कई स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक बनकर उभरे हैं. पिछले साल तक 10 रुपये से कम में मिलने वाले कई शेयरों ने एक साल में ही निवेशकों को कई लाख रुपये का फायदा करा दिया है.

Sindhu Trade Links ने निवेशकों को बनाया अमीर
Sindhu Trade Links के शेयर का प्रदर्शन भी पिछले एक साल में कमाल का रहा है. BSE पर लिस्टेड इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को एक साल में करीब 1,758 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी के एक शेयर का भाव एक साल पहले 7.11 रुपये था जो चार मार्च, 2022 को बाजार बंद होने के समय चढ़कर 132.10 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह एक साल पहले अगर किसी ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होंगे तो उस इंवेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर अब 18.58 लाख रुपये हो गए होंगे.

पांच साल में एक लाख के हुए 78 लाख
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इस कंपनी के स्टॉक ने इतना जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी का स्टॉक 17 फरवरी, 2017 को 1.69 रुपये पर था जो चार मार्च, 2022 को 132.10 पर पहुंच गया. इस तरह अगर इस शेयर के पांच साल के डेटा को एनालाइज किया जाए तो यह बात सामने आती है कि इस स्टॉक ने पांच साल में एक लाख रुपये के निवेश को 78.16 लाख रुपये बना दिए.

जानिए क्या है इस कंपनी का बिजनेस
Sindhu Trade Links Limited की स्थापना 22 जुलाई, 1992 को भंडारी कंसल्टेंसी एंड फाइनेंस लिमिटेड के रूप में हुई थी. यह कंपनी छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक एवं ट्रांसपोर्टेशन कंपनियों में से एक है.

ट्रांसपोर्टेशन और लोडिंग सर्विस के लिए कंपनी के पास हेवी इक्विपमेंट मौजूद हैं. कंपनी छत्तीसगढ़ में दो पेट्रोल पंप का परिचालन भी करती है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471