वायरल

प्रेमी-प्रेमिका का इससे मजेदार VIDEO नहीं देखा होगा, जिसने देखा हंसी ही नहीं रोक पाया

हर प्रेमी युगल चाहता है कि उसे प्यार करने वाला दुनिया की सैर कराए. नीले आसमान के नीचे रातों में बैठकर सुकून के कुछ पल बिताए. कुछ पर्सनल और बेहतर समय उसके साथ गुजारे. डिनर डेट पर ले जाए. और भी बहुत सारे ख्वाब प्यार करने वालों के एक-दूसरे से रहते हैं. इसमें भी डिनर डेट पर जाने के समय सबसे अच्छा अगर कुछ लगता है, तो वह यह है कि कोई उन्हें ना देखे, क्योंकि वो पल सिर्फ उनके होते हैं. इसमें भी प्रेमी-प्रेमिका के हाथों से डिनर खाना डेट को और भी खुशनुमा बना देता है.

मगर क्या हो, जब ये दोनों ही चीजें उलट-पुलट हो जाएं? जब कोई उन्हें टकाटक देखे जा रहा हो. इतना ही नहीं उनकी ही तरह एक्टिविटी करने की कोशिश तक करे. अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का उसकी प्रेमिका को बड़े ही प्यार से खाने का निवाला खिलाता दिखाई दे रहा है. वह लड़की भी बड़ी खुश दिखाई दे रही है.

मगर उन दोनों पर ध्यान तो बाद में जाएगा, पहले उनके पीछे बैठी महिला पर आपकी नजर जाएगी, जो बिना पलकें झपकाए उन्हें देखे चली जा रही हैं. उसकी नजर अपने पति पर नहीं है, बल्कि सामने की टेबल पर बैठे कपल की एक्टिविटीज पर है. बात इतने में ही खत्म नहीं होती, क्योंकि ट्विस्ट तो वीडियो के आखिर में है. सामने वाली लकड़ी को निवाला खिलाता देख वह अपने पति से भी खुद को इसी तरह अपने हाथ से खाना खिलने की जिद करने लगती है.

मजेदार वीडियो में देख सकते हैं कि पति भी बड़ा ही गजब का निकला. वो उसकी बात मान लेता है लेकिन आपको जानकार हंसी आने लगेगी कि वह अपनी पत्नी के बजाए सामने वाली टेबल पर बैठी उस लड़की को ही खाना खिलाने लगता है, जो पहले से ही अपने प्रेमी के हाथों से खाना खा रही थी.

Back to top button
close