वायरल

हंसों के बीच छिपा है एक दरियाई घोड़ा, ढूंढने में दिमाग न घूम जाए तो कहिएगा

इंटरनेट पर रहस्यों से भरी तस्वीरों की भरमार है. इन तस्वीरों को इस एंगल से कैप्चर किया जाता है या फिर क्रिएट किया जाता है कि उनमें खूब सारे रहस्य छिपे हुए हों. सोशल मीडिया के जरिए जब ये तस्वीरें लोगों तक पहुंचती हैं तो उनका दिमाग घूम जाता है. देखने में खूब आसान लगने वाली ये तस्वीरें लोगों के दिमाग को पूरी तरह से चकरा देती हैं. लाख कोशिशों के बावजूद भी कितने लोग रहस्यों को ढूंढ नहीं पाते हैं. इन तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है. हालांकि, कई ऐसे लोग भी होते हैं, जिनकी नजर काफी पैनी होती है और वो टफ से टफ तस्वीरों को भी तुरंत हल कर देते हैं.

तस्वीर में छिपा है दरियाई घोड़ा
हम नियमित अंतराल पर आपके लिए रहस्यों से भरी तस्वीरें लेकर आते हैं, जिससे कि आपका दिमाग शार्प बने और नजर पैनी हो. पाठक भी हमारी ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी सीरीज को खूब पसंद कर रहे हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब हम फिर से आपके लिए एक टफ तस्वीर लेकर हाजिर हैं. इसमें आपको चारों ओर हंस ही हंस दिख रहे होंगे, लेकिन उन्हीं के बीच एक दरियाई घोड़ा भी छिपा हुआ है. यहां शार्प माइंड वाले लोग भी गच्चा खा रहे हैं.

कहां है दरियाई घोड़ा
लाख कोशिशों के बाद भी दरियाई घोड़ा यानी हिप्पो लोगों को नहीं मिल रहा है. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है हम हमेशा की तरह इस तस्वीर को भी सोल्व करने में आपकी मदद करेंगे. आप सबसे पहले तस्वीर के दाईं तरफ नजर दौड़ाइए. इसके निचले हिस्से में देखिए वहां एक दरियाई घोड़ा पानी में डुबकी लगाए हुए आपको नजर आ जाएगा. क्यों सोल्व हो गई न ये तस्वीर भी. जिस तरह से हिप्पो को छिपाया गया है उसे ढूंढना काफी टफ है.

Back to top button
close